आईआईटी-बंबई के परिसर में तेंदुआ देखा गया, वन विभाग को दी गई सूचना

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2022 - 10:37 AM (IST)

मुंबई, 22 नवंबर (भाषा) मुंबई के पवई में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी-बंबई) के परिसर में कथित रूप से एक तेंदुआ देखा गया, जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। एक वन अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि सोमवार सुबह वन विभाग को इस बारे में सूचना मिली, जिसके बाद एक टीम को जांच के लिए भेजा गया।

उन्होंने कहा कि तेंदुआ आमतौर पर रात में बाहर निकलता है। दिन में ये प्राय: देखे नहीं जाते।

अधिकारी ने कहा कि आईआईटी-बंबई संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के करीब स्थित है, इसलिए दिन में भी तेंदुआ देखे जाने की संभावना है। इसके अलावा, पिछले 48 घंटों में तापमान में गिरावट और शीत लहर की चेतावनी के चलते तेंदुओं को दिन के दौरान देखा जा सकता है।

उन्होंने कहा, “हमारी टीम जांच कर रही हैं और सभी आवश्यक कार्रवाई शुरू करी दी गई है। हम छात्रों, कर्मचारियों और आईआईटी प्रबंधन और अन्य नागरिकों से अपील करते हैं कि वे घबराएं नहीं।”


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News