डॉलर के मुकाबला रुपया 49 पैसे टूटकर 81.89 पर

Monday, Oct 03, 2022 - 04:30 PM (IST)

मुंबई, तीन अक्टूबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया सोमवार को 49 पैसे की गिरावट के साथ 81.89 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ।
कारोबारियों के अनुसार, मजबूत डॉलर सूचकांक और विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी का भी स्थानीय मुद्रा पर असर पड़ा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.65 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान 81.98 के निचले स्तर तक गया।
अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 49 पैसे की गिरावट के साथ 81.89 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 81.40 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
वहीं, बीएसई का तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 638.11 अंक या 1.11 प्रतिशत टूटकर 56,788.81 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 207 अंक की गिरावट दर्ज की गई।
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.30 प्रतिशत चढ़कर 112.45 पर पहुंच गया।
इसके अलावा वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 4.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 88.65 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,565.31 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
एफआईआई ने भारतीय शेयर बाजार से सितंबर महीने में 7,600 करोड़ रुपये की निकासी की है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising