माथेरान हिल स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर ई-रिक्शा चलाने की अनुमति मिली

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2022 - 12:48 PM (IST)

मुंबई, 28 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के लोकप्रिय पर्यटन स्थल माथेरान हिल स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर ई-रिक्शा चलाने की अनुमति दी गई। इस क्षेत्र में वर्तमान में किसी भी प्रकार का मोटर वाहन चलाने की अनुमति नहीं है।
क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय ने हिल स्टेशन पर ई रिक्शा चलाने का ‘परीक्षण’ करने का निर्देश दिया था।
उन्होंने कहा, “मुंबई महानगर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (एमएमआरटीए) द्वारा विशेष मामले में प्रायोगिक तौर परीक्षण करने के वास्ते एक बार की अनुमति दी गई। बैज धारक ऑटो चालक इन सात रिक्शा को चलाएंगे।”
मुंबई से सौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस हिल स्टेशन पर वर्तमान में एम्बुलेंस को छोड़कर किसी भी मोटर वाहन को दस्तूरी पॉइंट से आगे माथेरान जाने की अनुमति नहीं है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News