शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में आई गिरावट, सेंसेक्स 609 अंक टूटा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2022 - 10:50 AM (IST)

मुंबई, 28 सितंबर (भाषा) एशियाई बाजारों में कमजोर रूझानों और विदेशी कोषों की निकासी के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 609 अंक टूट गया। निफ्टी में भी गिरावट आई।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 608.8 अंक गिरकर 56,498.72 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 182 अंक टूटकर 16,825.40 अंक पर था।

सेंसेक्स में एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक और एशियन पेंट्स गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

दूसरी ओर, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, डॉ. रेड्डीज और पॉवर ग्रिड बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिलेजुले रूख के साथ बंद हुए थे।
पिछले कारोबारी सत्र में, मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 37.70 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,107.52 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8.90 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 17,007.40 अंक पर बंद हुआ था।
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 85.19 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 2,823.96 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News