रायगढ़ तट पर नौका से हथियार बरामद होने के मामले की जांच करेगा एटीएस

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 09:59 AM (IST)

मुंबई, 18 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दल (एटीएस) उस नौका की जांच करेगा जो बृहस्पतिवार को मुंबई के पास रायगढ़ के तट पर बहते हुए आई थी और उसमें एके-47 राइफलें पाई गई थीं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा था कि इस मामले में प्रथम दृष्टया आतंकवाद का कोई जुड़ाव नहीं दिखता क्योंकि “लेडी हान” नामक नौका (याट) को, उसकी ऑस्ट्रेलियाई मालिक हाना लोरडोगन और उनके पति ने यूरोप से आते हुए खराब मौसम के चलते 26 जून को मस्कट में छोड़ दिया था।
एटीएस के प्रमुख विनीत अग्रवाल ने कहा, “शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और आगे की जांच की जाएगी।” उन्होंने कहा कि पुलिस ने याट से कुछ दस्तावेज बरामद किये हैं और एटीएस उसकी भी जांच कर रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News