महाराष्ट्र के नागरिकों ने सरकार की अपील पर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया

Wednesday, Aug 17, 2022 - 01:08 PM (IST)

मुंबई, 17 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के नागरिकों ने राज्य सरकार की अपील पर बुधवार को सरकारी तथा निजी संस्थानों में सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया।

महाराष्ट्र सरकार ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाने की अपील की थी।

राज्य सरकार ने लोगों से बुधवार को सुबह 11 बजे से 11 बजकर एक मिनट के बीच राष्ट्रगान गाने की अपील की थी। राज्य सरकार के सभी विभागों, विश्वविद्यालयों तथा कॉलेजों के लिए इसमें भाग लेना अनिवार्य था जबकि नागरिकों से भी इसमें भाग लेने की अपील की गयी।

सरकार की अपील पर सुबह 11 बजे राज्यभर के स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी और निजी कार्यालयों तथा अन्य प्रतिष्ठानों में सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया। मानसून सत्र की शुरुआत होने पर राज्य विधानसभा परिसर में भी राष्ट्रगान गाया गया।

राष्ट्रगान के बाद लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising