जीआईसी री को जून तिमाही में 689.72 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 10:17 PM (IST)

मुंबई, 10 अगस्त (भाषा) पुनर्बीमा कंपनी जीआईसी री का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में 689.72 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में उसे 771.73 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

मुख्य रूप से बीमा जोखिम निर्धारण (अंडरराइटिंग) में नुकसान कम होने से कंपनी लाभ में आई है। यह जून, 2022 को समाप्त तिमाही में 776.29 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,811.17 करोड़ रुपये था।

कंपनी की सकल प्रीमयम आय आलोच्य तिमाही में 11,021.83 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में 14,289.92 करोड़ रुपये थी।

बयान के अनुसार निवेश आय जून, 2022 को समाप्त तिमाही में 1,890.43 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,794.60 करोड़ रुपये थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News