महाराष्ट्र में वर्षाप्रभावित किसानों के लिए मुआवजे की राशि दोगुनी की गयी

Wednesday, Aug 10, 2022 - 08:02 PM (IST)

मुंबई, 10 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने जुलाई में हुई अत्यधिक बारिश के कारण फसलों का नुकसान उठाने वाले किसानों के लिए मुआवजे की राशि को दोगुना करने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को यहां अपने विस्तारित मंत्रिमंडल की पहली बैठक के बाद यह घोषणा की।

शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, “एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) के मौजूदा मानदंडों के अनुसार एक किसान को मुआवजे के रूप में प्रति हेक्टेयर 6,800 रुपये मिलते हैं। हमने इस राशि को दोगुना करने का फैसला किया है।’’
उन्होंने कहा, “इसके अलावा, पहले एनडीआरएफ के मानदंड अधिकतम दो हेक्टेयर में फसलों के नुकसान के लिए लागू होते थे। हमने इसे तीन हेक्टेयर में बदलने का फैसला किया है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार के मानसून के दौरान महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण करीब 15 लाख हेक्टेयर कृषि क्षेत्र में फसलों को नुकसान हुआ है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising