माइल्स एजुकेशन ने बुनियादी ढांचे पर किया 60 लाख डॉलर का निवेश

Wednesday, Aug 10, 2022 - 10:08 AM (IST)

मुंबई, नौ अगस्त (भाषा) शिक्षा प्रौद्योगिकी स्टार्टअप माइल्स एजुकेशन ने अपने बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 60 लाख डॉलर (करीब 48 करोड़ रुपये) से अधिक का निवेश किया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इसके अलावा कंपनी का चालू वित्त वर्ष 2022-23 के अंत तक 250 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य है।

माइल्स एजुकेशन ने बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई, कोच्चि, दिल्ली और मुंबई में केंद्र खोले हैं। इसकी इस वित्त वर्ष के अंत तक 24 से अधिक शहरों में विस्तार करने की योजना है, जिसमें 10 से 15 दूसरी श्रेणी के शहर हैं।
माइल्स एजुकेशन ने बयान में कहा कि कंपनी अच्छी तरह से सुसज्जित आवासीय बुनियादी ढांचे, विभिन्न क्षेत्रों में अन्य प्रशिक्षण सुविधाओं में 60 लाख डॉलर से अधिक का निवेश कर रही है।





यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising