टाटा एआईए लाइफ ने 861 करोड़ रुपये के अधिशेष भुगतान की घोषणा की

Tuesday, Aug 09, 2022 - 07:04 PM (IST)

मुंबई, नौ अगस्त (भाषा) टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2021-22 में भागीदार पॉलिसीधारकों को वार्षिक अधिशेष हस्तांतरण के रूप में 861 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।

कंपनी ने कहा कि यह पॉलिसीधारकों को अधिशेष (लाभ साझा करना) भुगतान का लगातार पांचवां साल है। यह वित्त वर्ष 2020-21 में पॉलिसीधारकों को साझा किए गए मुनाफे के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक है।

टाटा एआईए लाइफ ने बताया कि यह अभी तक सर्वाधिक अधिशेष हस्तांतरण है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि 31 मार्च, 2022 तक सभी प्रभावी प्रतिभागी पॉलिसी वार्षिक भुगतान के योग्य हैं।

कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी समित उपाध्याय ने कहा कि घोषित लाभ को पॉलिसीधारकों के लाभ में जोड़ा जाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising