एपीएम टर्मिनल्स पीपावाव से थोक कृषि जिंसों का निर्यात फिर शुरू हुआ

Thursday, Jul 07, 2022 - 05:48 PM (IST)

मुंबई, सात जुलाई (भाषा) एपीएम टर्मिनल्स पीपावाव ने बंदरगाह पर एक नई भंडारण सुविधा स्थापित करने के बाद थोक कृषि जिंसों के निर्यात की खेप फिर से शुरू कर दी है।
एपीएम टर्मिनल्स पीपावाव ने एक बयान में कहा कि नवीनतम सुविधा बंदरगाह के पास पहले से मौजूद एक अन्य गोदाम के अतिरिक्त है, जिसका उपयोग अब अतिरिक्त सामग्रियों को संभालने के लिए किया जाएगा।
इस तरह की पहली निर्यात खेप को हाल ही में एक सामान्य मालवाहक पोत बीबीसी आरईईएफ पर बंदरगाह से नॉर्वे भेजा गया है।
कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार, माल संभालने की क्षमता की समस्या के कारण कुछ साल पहले बंदरगाह पर कृषि वस्तुओं के बड़ी निर्यात खेपों को बंद कर दिया गया था।
समर्पित ढुलाई गलियारे (डीएफसी) से जुड़ा एपीएम टर्मिनल्स पीपावाव कंटेनर, ड्राई बल्क कार्गो, लिक्विड बल्क और रोरो (यात्री कारों) सेवाओं के लिए प्रवेश द्वार बंदरगाह गिना जाता है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising