एचडीएफसी बैंक ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर 0.20 प्रतिशत बढ़ाई

Thursday, Jul 07, 2022 - 04:50 PM (IST)

मुंबई, सात जुलाई (भाषा) निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने बृहस्पतिवार को विभिन्न अवधि की कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण दरों में (एमसीएलआर) 0.20 प्रतिशत की वृद्धि की है।
मई के बाद यह तीसरा मौका है जब बैंक ने कर्ज पर ब्याज बढ़ाया है। कुल मिलाकर ब्याज दर 0.80 प्रतिशत बढ़ायी जा चुकी है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने बढ़ती महंगाई को काबू में लाने के लिये मई-जून में प्रमुख नीतिगत दर रेपो में 0.90 प्रतिशत की वृद्धि की। उसके बाद से बैंक कर्ज पर लगने वाले ब्याज को बढ़ा रहे हैं।

एचडीएफसी बैंक ने कहा कि एक साल की अवधि के लिये एमीसीएलआर अब 8.05 प्रतिशत होगी जो पहले 7.85 प्रतिशत थी। ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज इसी से संबंधित हैं।

बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, एक दिन की एमसीएलआर पर ब्याज अब 7.70 प्रतिशत होगा जो पहले 7.50 प्रतिशत था। वहीं तीन साल की एमसीएलआर पर ब्याज 8.25 प्रतिशत होगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising