महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नये नेता अजित पवार ने राज्यपाल कोश्यारी से शिष्टाचार भेंट की

Tuesday, Jul 05, 2022 - 04:50 PM (IST)

मुंबई, पांच जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) अजित पवार ने मंगलवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से शिष्टाचार मुलाकात की।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे सरकार में उपमुख्यमंत्री थे।

पिछले माह शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे ने पार्टी में विद्रोह किया और ज्यादातर विधायकों ने उनका (शिंदे का) साथ दिया, जिसके परिणामस्वरूप उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली राज्य की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई।
शिंदे ने 30 जून को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की और भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

पवार को सोमवार को विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना गया।

पवार ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘विधानसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका पाने के बाद मैंने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से शिष्टाचार मुलाकात की।

राज्य विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सोमवार को कहा था कि 288 सदस्यीय सदन में राकांपा सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बन गयी है।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अजित पवार को परिपक्व राजनीतिज्ञ और प्रशासक करार दिया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising