मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में 43 प्रतिशत गिरावट, दो संक्रमितों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 10:22 AM (IST)

मुंबई, चार जुलाई (भाषा) मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 431 नये मामले दर्ज किये गये जो एक दिन पहले के मामलों से 43.36 प्रतिशत कम हैं। संक्रमण से आज दो और लोगों की जान चली गयी। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी।

बीएमसी ने एक बुलेटिन में कहा कि शहर में अब तक कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 11,15,473 हो गयी है, वहीं संक्रमण से मृत्यु के मामले 19,619 पर पहुंच गये। मुंबई में संक्रमण के दैनिक मामले लगातार पांचवें दिन कम हुए हैं।

मुंबई में जुलाई की शुरुआत से संक्रमण के 1,000 से कम मामले सामने आ रहे हैं जिससे मई के मध्य में संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बाद अब गिरावट का संकेत मिल रहा है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency