समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने औरंगाबाद का नाम बदलने पर आपत्ति जताई

punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2022 - 01:00 AM (IST)

मुंबई, तीन जुलाई (भाषा) समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने रविवार को औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम क्रमश: संभाजीनगर और धाराशिव करने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ऐसे कदम संविधान के लिए चुनौती हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा में नए अध्यक्ष के रूप में राहुल नार्वेकर के चुनाव के बाद एक बधाई प्रस्ताव के दौरान आजमी ने कहा, ‘‘आपको सिर्फ बहुमत के बजाय संविधान पर ध्यान देना चाहिए। क्या कोई इस बात की गारंटी दे सकता है कि शहर का नाम बदलने से उसकी सारी समस्याएं सुलझ जाएंगी?’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर सिर्फ नाम बदलने से विकास हो रहा है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन (तत्कालीन महा विकास आघाड़ी) सरकार केवल मुस्लिम नाम बदलकर क्या संदेश दे रही है?’’
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गत बुधवार को अपनी कैबिनेट बैठक में औरंगाबाद और उस्मानाबाद जिलों के नाम बदलने को मंजूरी दी थी।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News