डी बियर्स को चालू वित्त वर्ष में भी 2021 की तरह बढ़िया कारोबार की उम्मीद

Saturday, Jul 02, 2022 - 08:55 PM (IST)

मुंबई, दो जुलाई (भाषा) चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में मजबूत प्रदर्शन और उपभोक्ताओं की सकारात्मक धारणा के बूते हीरा कारोबार से जुड़ी कंपनी डी बियर्स इंडिया को चालू वित्त वर्ष में भी कारोबार 2021 की तरह अच्छा रहने की उम्मीद है। कंपनी ने 2021 को कारोबार के लिए सर्वश्रेष्ठ वर्ष बताया था।

डी बियर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक सचिन जैन ने मुंबई में अपने सालाना फोरम में कहा, ‘‘हीरा कारोबार के लिए वर्ष 2021 खनन से लेकर विनिर्माण और व्यापार से लेकर खुदरा के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ वर्ष रहा है।’’
जैन ने कहा कि इस साल के पहले छह महीने मजबूत रहे हैं, सकारात्मक उपभोक्ता धारणा बनी हुई है और कंपनी को उम्मीद है कि इस वर्ष भी कारोबार पिछले वर्ष की तरह बढ़िया रहेगा।

उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना इस साल स्टोर की संख्या बढ़ाकर 30 करने की है। अभी उसके 14 स्टोर हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising