''''लाइगर'''' में मेरा किरदार अत्यंत चुनौतीपूर्ण रहा : विजय देवरकोंडा

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 02:56 PM (IST)

मुंबई, दो जुलाई (भाषा) अभिनेता विजय देवरकोंडा ने शनिवार को कहा कि आगामी फिल्म ''लाइगर'' में एक मुक्केबाज की भूमिका निभाना उनके लिए मानसिक और शारीरिक दोनों ही रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है।

''लाइगर'' में विजय ने मुंबई की झुग्गी बस्ती में रहने वाले एक ऐसे शख्स की भूमिका निभाई है जो एमएमए (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स) चैंपियनशिप में भाग लेता है।

विजय (33) ने कहा कि ''लाइगर'' में उन्होंने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

विजय ने टि्वटर पर फिल्म का एक नया पोस्टर साझा करते हुए लिखा, "मेरे लिए यह किरदार निभाना मानसिक और शारीरिक दोनों ही रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। जल्द ही लाइगर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।"
विजय देवरकोंडा को ‘लाइफ इज़ ब्यूटीफुल’, ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘डियर कॉमरेड’ जैसी रोमांटिक तेलुगु फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है।

''लाइगर'' में विजय के अलावा अनन्या पांडे, रोनित रॉय और महान मुक्केबाज माइक टाइसन भी नजर आएंगे।

यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News