ओबीसी आयोग की त्रुटि रहित रिपोर्ट जल्द ही उच्चतम न्यायालय को सौंपेगे: फडणवीस

punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2022 - 08:04 PM (IST)

मुंबई, एक जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के एक दिन बाद, देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार उच्चतम न्यायालय के समक्ष ओबीसी आयोग की "एक त्रुटि रहित रिपोर्ट" प्रस्तुत करेगी।

इससे पहले शीर्ष अदालत ने आरक्षण को सही ठहराने को लेकर सटीक आंकड़े नहीं होने के चलते स्थानीय सरकारी निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण रद्द कर दिया था।

फडणवीस ने शुक्रवार को राज्य के मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव और भाजपा विधायक डॉ. संजय कुटे के साथ बैठक की।
बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "ओबीसी के लिए समर्पित आयोग की एक त्रुटि रहित विस्तृत रिपोर्ट पहले तैयार की जानी चाहिए। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस तरह की रिपोर्ट कम समय में तैयार हो और ओबीसी आरक्षण बहाल हो।''''


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency