एनआईआईएफ ने हिंदुस्तान पोर्ट्स में किया 30 करोड़ डॉलर का निवेश

Wednesday, Jun 29, 2022 - 10:11 PM (IST)

मुंबई, 29 जून (भाषा) सरकार-प्रवर्तित राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) ने बुधवार को कहा कि उसने हिंदुस्तान पोर्ट्स में 22.5 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने के लिए 30 करोड़ डॉलर (लगभग 2,250 करोड़ रुपये) का निवेश किया है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, एनआईआईएफ की तरफ से किया गया यह सबसे बड़ा एकल निवेश है। इसके साथ ही हिंदुस्तान पोर्ट्स में उसका कुल निवेश बढ़कर 50 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया है।

हिंदुस्तान पोर्ट्स संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की कंपनी डीपी वर्ल्ड की भारतीय इकाई है। यह पांच कंटेनर टर्मिनल का परिचालन करती है और 50 लाख से अधिक कंटेनरों का प्रबंधन करती है।

एनआईआईएफ ने कहा कि हिंदुस्तान पोर्ट्स के मुंबई में दो कंटेनर टर्मिनल हैं जबकि मुंद्रा, चेन्नई और कोचिन में एक-एक टर्मिनल संचालित किए जा रहे हैं।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising