महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,957 नए मामले,सात मरीजों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 08:57 PM (IST)

मुंबई,29 जून (भाषा) महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,957 नए मामले सामने आए,वहीं सात मरीजों की संक्रमण से मौत हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 79,72,747 हो गए हैं और मृतक संख्या बढ़कर 1,47,922 हो गयी है।

बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के नए मामलों में से 1,504 मामले मुंबई में सामने आए। राज्य में 25,735 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है। इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 3,482 नए मामले सामने आए थे और पांच मरीजों की मौत हुई थी।

संक्रमण से जिन सात मरीजों की मौत हुई है उनमें से तीन मरीज मुंबई से, ठाणे नगर निगम से दो, वसई-विरार नगर निगम से एक और कोल्हापुर नगर निगम से एक मरीज था।
राज्य में मृत्यु दर 1.85 प्रतिशत है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News