बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस अपने बेड़े में चार बोइंग-737 विमान जोड़ेगी

Tuesday, Jun 28, 2022 - 09:20 PM (IST)

मुंबई, 28 जून (भाषा) टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस इस साल के अंत तक अंतरराष्ट्रीय यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपने 24 विमानों के बेड़े में चार बोइंग-737 विमान शामिल कर सकती है। एयरलाइन सूत्रों से यह जानकारी मिली है।
सूत्रों ने कहा कि महामारी से संबंधित सभी प्रतिबंधों के हटने के बाद विमानन क्षेत्र की मांग में तेजी आई है। इसके लिए कम समय में ही क्षमता बढ़ाने के लिए ‘ड्राई लीजिंग’ ही एक विकल्प है। ड्राई लीजिंग में कोई कंपनी सिर्फ विमान ही पट्टे पर लेती है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में फिलहाल 24 बोइंग 737 विमान हैं। एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘महामारी से संबंधित अधिकांश प्रतिबंधों के हटने के बाद अंतरराष्ट्रीय यात्रा की मांग तेज हुई है। यात्रियों की संख्या में उछाल देखा जा रहा है।’’
सूत्र ने कहा, ‘‘एयरलाइन क्षमता बढ़ाने के इरादे से ड्राई लीज पर चार विमान ले सकती है। नए विमानों का इस्तेमाल कुछ मार्गों पर फेरे बढ़ाने के लिए किया जाएगा।’’
एक दूसरे सूत्र ने कहा, ‘‘आप चार अतिरिक्त विमानों के साथ नए मार्ग नहीं खोल सकते। इन विमानों का इस्तेमाल केवल फेरे बढ़ाने और मौजूदा मार्गों को मजबूत करने के लिए किया जाएगा।’’
वर्तमान में एयर इंडिया एक्सप्रेस 100 से अधिक दैनिक उड़ानों के साथ भारत में 11 और विदेशों में 13 हवाई अड्डों पर परिचालन करती है।
सूत्र ने कहा कि चार और विमानों के शामिल होने से बेड़े का विस्तार 28 विमानों तक हो जाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising