डेल्हीवरी बृहन मुंबई, बेंगलुरु में बुनियादी ढांचे का विस्तार करेगी

Wednesday, Jun 22, 2022 - 08:49 PM (IST)

मुंबई, 22 जून (भाषा) लॉजिस्टिक कंपनी डेल्हीवरी भिवंडी (बृहन मुंबई) और बेंगलुरु में अपने बुनियादी ढांचे का विस्तार करेगी।
कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि विस्तार का उद्देश्य देश के दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों की मांग को पूरा करने के लिए अपनी क्षमता बढ़ाना है।
डेल्हीवरी ने कहा कि इसके तहत वह वेलस्पन के साथ बृहन मुंबई में और जीएमआर के साथ बेंगलुरु में गठजोड़ कर रही है।
कंपनी ने कहा कि यह पूरी तरह से स्वचालित बड़े एकीकृत ट्रक टर्मिनल होंगे। इससे माल परिवहन 2023 तक चालू हो जाएंगे। वहीं, बेंगलुरु इकाई में एक माल गोदाम सुविधा भी शामिल होगी।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising