महाराष्ट्र में सरकार बनाने की संभावना तलाश रही भारतीय जनता पार्टी: पार्टी नेता

punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2022 - 11:06 PM (IST)

मुंबई, 21 जून (भाषा) शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बगावती तेवरों के चलते महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाडी सरकार पर आए संकट के बीच, राज्य से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार शाम को कहा कि उनकी पार्टी राज्य में सरकार बनाने की संभावना तलाश रही है।

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहे नेता ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘सत्ता के आसानी से हस्तांतरण हमारी प्राथमिकता है।’’
भाजपा के सूत्रों ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस समेत पार्टी के कई नेताओं ने सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्या हासिल करने के वास्ते आज संवैधानिक प्रावधानों पर लंबे समय तक चर्चा की।

ऐसी स्थिति उत्पन्न होने के बारे में पूछे जाने पर कि यदि शिंदे दलबदल रोधी कानून से बचने के लिए विधायकों की जरूरी संख्या नहीं जुटा पाये और ऐसे में शिंदे एवं उनके समर्थक विधायक अयोग्य करार दिये गए तथा मध्यावधि चुनाव संबंधी सवाल पर भाजपा नेता ने कहा कि उनकी पार्टी समय से पहले चुनाव के पक्ष में नहीं है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News