शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 438 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,400 के पार

Tuesday, Jun 21, 2022 - 10:37 AM (IST)

मुंबई, 21 जून (भाषा) अन्य एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख का अनुसरण करते हुए प्रमुख बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई।

इस दौरान सेंसेक्स 438.48 अंक की बढ़त के साथ 52,036.32 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 139.35 अंक चढ़कर 15,489.50 पर आ गया।
सेंसेक्स में टाइटन, डॉ रेड्डीज, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक और एनटीपीसी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक और भारती एयरटेल गिरावट हुई।

अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, शंघाई, तोक्यो और सोयोल के बाजार मध्य सत्र के सौदों में हरे निशान में थे।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.96 प्रतिशत उछलकर 115.20 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising