महाराष्ट्र में कोविड के 2,345 नए मामले, दो की मौत

punjabkesari.in Monday, Jun 20, 2022 - 07:30 PM (IST)

मुंबई, 20 जून (भाषा) महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 2,345 और मरीज़ मिले और दो संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई। इनमें से 1310 मामले अकेले मुंबई से आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसके बाद राज्य में कोविड के कुल मामले बढ़कर 79,38,103 हो गए हैं, जबकि 1,47,888 लोगों की महामारी के कारण अबतक जान जा चुकी है।

विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 24000 को पार गई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से उबरने के बाद 1485 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद 77,65,602 पर पहुंच गई है।

इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 4,004 मामले आए थे और एक की मौत हुई थी।

पिछले 24 घंटे में दोनों मरीजों की मौत मुंबई में हुई है। राज्य में मृत्यु दर 1.86 फीसदी है, जबकि संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.83 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 24,613 है, जिनमें से 14,089 मरीज मुंबई में ही हैं।

पिछले 24 घंटे में 22,714 नमूनों की जांच की गई थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News