यूएई की एडीआईए, कोटक की शाखा कार्यालय स्थलों में 59 करोड़ डॉलर का निवश करेंगी

Monday, Jun 20, 2022 - 01:30 PM (IST)

मुंबई, 20 जून (भाषा) यूएई स्थित अबू धाबी निवेश प्राधिकरण (एडीआईए) और कोटक महिंद्रा बैंक की एक शाखा ने मिलकर भारतीय कार्यालय स्थलों में 59 करोड़ अमेरिकी डॉलर निवेश करने की घोषणा की है।

कोटक इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि उसने एडीआईए की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के साथ 59 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश कोष बनाकर अपना 12वां रियल एस्टेट फंड बंद कर दिया है।

यह फंड गिफ्ट सिटी में अधिवासित होगा और देश में कार्यालय स्थलों में निवेश करेगा।

कोटक रियल्टी फंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास चिमाकुर्ती ने कहा कि कंपनी ने पिछले एक साल में रियल्टी क्षेत्र में निवेश करने के लिए करीब एक अरब डॉलर जुटाए हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising