मुंबई : लोकल ट्रेन से मवेशियों के कुचल जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित

Tuesday, May 24, 2022 - 07:53 PM (IST)

मुंबई, 24 मई (भाषा) मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर मंगलवार को भिवपुरी रोड और नेरल स्टेशन के बीच पटरी पर कुछ मवेशियों के कुचल जाने के बाद लोकल ट्रेन सेवा बाधित हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) की ओर जाने वाली एक लोकल ट्रेन से कुछ मवेशियों के कुचल जाने के कारण शाम करीब सवा पांच बजे रेल यातायात बाधित हो गया।

उन्होंने कहा कि कर्जत से कल्याण की ओर जाने वाली ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं और चूंकि यह घटना व्यस्त समय के दौरान हुई, इसलिए स्थानीय और लंबी दूरी की कुछ ट्रेन के संचालन में देरी होने की आशंका है। डेढ़ घंटे के बाद रेल यातायात बहाल कर दिया गया।

इससे पहले, हार्बर लाइन पर मंगलवार सुबह बिजली की समस्या के कारण लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं। सीएसएमटी और कसारा तथा सीएसएमटी-खोपोली के बीच मध्य रेलवे की मुख्य लाइन दक्षिण मुंबई को ठाणे, कल्याण, बदलापुर, कर्जत, खोपोली, आसनगांव और कसारा समेत अन्य इलाकों से जोड़ती हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising