शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 132 अंक चढ़ा, बाद में गंवा दी बढ़त

Tuesday, May 24, 2022 - 10:26 AM (IST)

मुंबई, 24 मई (भाषा) प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स ने मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 132 अंक की बढ़त दर्ज की, हालांकि उतार-चढ़ाव भरे माहौल में बाजार ने अपनी बढ़त गंवा दी।

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 132.18 अंक बढ़कर 54,420.79 अंक पर पहुंच गया, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 41.15 अंक बढ़कर 16,255.85 अंक पर था।
हालांकि, दोनों प्रमुख सूचकांकों को बाद में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा और खबर लिखे जाने तक वे लाल निशान में थे।

सेंसेक्स 91.51 अंक गिरकर 54,197.10 अंक पर और निफ्टी 50.20 अंक गिरकर 16,164.50 अंक पर था।

अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, शंघाई, सोल और तोक्यो में भी गिरावट का रुख था।

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 फीसदी गिरकर 112.93 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising