ईंधन उत्पाद शुल्क में कमी सिर्फ दिखावा : नाना पटोले

punjabkesari.in Sunday, May 22, 2022 - 08:19 PM (IST)

मुंबई, 22 मई (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने ईंधन पर उत्पाद शुल्क में कटौती के केंद्र सरकार के कदम को रविवार को महज ''''दिखावा'''' करार दिया। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार वास्तव में लोगों को राहत देना चाहती है तो उसे घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत कम करके 400 रुपये करनी चाहिए और इस पर सब्सिडी भी बहाल करनी चाहिए।

केंद्र ने शनिवार को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में आठ रुपये प्रति लीटर और डीजल पर छह रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी।

पटोले ने कहा, ‘‘अगर मोदी सरकार ईमानदार है तो उसे वर्ष 2014 से लागू किए गए उत्पाद शुल्क में अन्यायपूर्ण वृद्धि को वापस लेना चाहिए।’’
उन्होंने केंद्र पर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में पहले 700 रुपये की बढ़ोतरी करने और फिर 200 रुपये की कमी करके लोगों को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अगर मोदी सरकार का इरादा आम आदमी को महंगाई से बचाने का है तो एक गैस सिलेंडर की कीमत कम करके 400 रुपये कर दी जानी चाहिए और उस पर सब्सिडी बहाल की जानी चाहिए।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News