विश्व बैंक के शासन व्यवस्था मापदंड में खराब प्रदर्शन पर राकांपा ने मोदी सरकार पर निशाना साधा

Friday, May 20, 2022 - 07:25 PM (IST)

मुंबई, 20 मई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार ने विश्व बैंक के ''''शासन व्यवस्था'''' मापदंड के हिसाब से खराब प्रदर्शन किया है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने एक बयान में कहा कि अच्छे दिन का वादा करने वाली एक सरकार लोगों को पर्याप्त गुणवत्तापूर्ण जीवन देने के लिए संघर्ष कर रही है।

उन्होंने कहा, ''''यह चौंकाने वाली बात है कि विश्व बैंक के शासन व्यवस्था मापदंड के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का प्रदर्शन खराब रहा है। अच्छे दिन का वादा करने वाली एक सरकार अपने नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण जीवन देने के लिए संघर्ष कर रही है।''''
राकांपा नेता ने कहा, ''''हमने हमेशा कहा कि शासन व्यवस्था और आर्थिक मापदंडों पर सबकुछ ठीक नहीं है लेकिन मोदी सरकार ने बड़ी आसानी से इन सवालों से ध्यान बंटा दिया। भाजपा नेताओं ने महंगाई, बेरोजगारी और जीडीपी से जुड़े हमारे सवालों को नजरअंदाज कर हिजाब, हलाल, हिंदू-मुस्लिम आदि पर बात की।''''
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और रोजगार सृजन के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising