जेट एयरवेज के उड़ान परमिट का इस सप्ताह फिर हो सकता है अनुमोदन

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 10:39 PM (IST)

मुंबई, 16 मई (भाषा) विमानन कंपनी जेट एयरवेज के उड़ान परमिट को इस सप्ताह पुन: अनुमोदित किए जाने की उम्मीद है। कंपनी फिलहाल अंतिम चरण की ‘प्रूविंग’ या प्रमाणित उड़ानों का परिचालन कर रही है। प्रूविंग उड़ानों का संचालन यह दिखाने के लिए किया जाता है कि कोई एयरलाइन पूर्ण सेवाएं देने के लिए तैयार है।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कंपनी के हवाई परिचालक प्रमाणन (एओसी) को इस सप्ताह पुन: अनुमोदित किया जा सकता है।

अधिकारी ने बताया कि इस एयरलाइन को जालान कलरॉक गठजोड़ के स्वामित्व के तहत फिर खड़ा किया जा रहा है। कंपनी ने तीन साल से अधिक समय पहले उड़ान भरना बंद कर दिया था।
डीजीसीए के एक अधिकारी ने सोमवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘जेट एयरवेज के ‘उड़ान परमिट के पुन:अनुमोदन की प्रक्रिया’ लगभग पूरी हो चुकी है। मंगलवार को कंपनी अपनी शेष प्रूविंग उड़ानों का संचालन कर रही हैं। उनका एओसी अनुमोदन इस सप्ताह तक किया जाएगा।’’
एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि वह शेष प्रमाणित उड़ानों का संचालन करेगी। हालांकि, उन्होंने एओपी के पुन:अनुमोदन पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News