महाराष्ट्र में कोविड-19 के 129 नए मामले, संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं

Monday, May 16, 2022 - 08:57 PM (IST)

मुंबई, 16 मई (भाषा) महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 129 नए मामले आए, जिनमें मुंबई में 74 मामले शामिल हैं। इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 78,80,969 हो गई, जबकि संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं होने से मृतक संख्या 1,47,855 बनी हुई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

हालांकि सोमवार को आए मामलों की संख्या रविवार को दर्ज 255 से काफी कम थी। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 121 और लोगों के संक्रमणमुक्त होने से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 77,31,588 हो गई, वहीं राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,526 है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सतारा, सांगली, नंदुरबार, जालना, लातूर, हिंगोली, उस्मानाबाद, अकोला, बुलढाणा, भंडारा और गोंदिया जिलों में वर्तमान में कोई उपचाराधीन मरीज नहीं है। आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से ठीक होने की दर 98.10 प्रतिशत रही, जबकि मृत्यु दर 1.87 प्रतिशत रही। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 12,896 नमूनों की जांच के साथ राज्य में कोरोनो वायरस संबंधी जांच की संख्या 8,05,72,867 हो गई।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising