श्रीराम ट्रांसपोर्ट का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 6.47 प्रतिशत घटा

Monday, Jan 24, 2022 - 10:26 PM (IST)

मुंबई, 24 जनवरी (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी (एसटीएफसी) ने सोमवार को बताया कि दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में उसका एकल आधार पर शुद्ध लाभ 6.47 प्रतिशत घटकर 680.62 करोड़ रुपये रह गया। जबकि उसकी शुद्ध ब्याज आय में 11.16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
कंपनी ने पिछले वर्ष की समान अवधि में 727.72 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
एसटीएफसी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक उमेश रेवणकर ने कहा कि पिछले साल नवंबर में जारी किए गए अग्रिमों से संबंधित आय पहचान, संपत्ति वर्गीकरण और प्रावधान पर संशोधित मानदंडों से लाभ में कमी आयी। वहीं इसके कारण एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स) बढ़ गया।
उन्होंने कहा, ‘‘रिजर्व बैंक के एनपीए वर्गीकरण पर स्पष्टीकरण के साथ, तिमाही के दौरान लेखांकन पद्धति में बदलाव आया है।’’ समीक्षाधीन तिमाही में शुद्ध ब्याज आय 11.16 प्रतिशत बढ़कर 2,387.97 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 2,148.22 करोड़ रुपये थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising