आईएनएस रणवीर के एयर कंडीशनिंग कक्ष में गैस रिसाव विस्फोट का कारण हो सकता है: अधिकारी

Friday, Jan 21, 2022 - 09:25 AM (IST)

मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) भारतीय नौसेना के युद्धक जहाज आईएनएस रणवीर पर विस्फोट संभवत: जहाज के एयर कंडीशनिंग कक्ष में गैस रिसाव के कारण हुआ। इस घटना में नौसेना के तीन कर्मियों की मौत हो गई थी और 11 घायल हुए थे। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना की जांच के लिए एक ‘बोर्ड ऑफ इंक्वायरी’ का गठन किया गया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रतीत होता है कि विस्फोट एयर कंडीशनिंग कक्ष में संभवत: गैस रिसाव के कारण हुआ।’’
मंगलवार को मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में आईएनएस रणवीर के एक भीतरी कक्ष में विस्फोट हुआ था जिसके कारण नौसेना के तीन कर्मियों की मौत हो गई। नौसेना ने बताया कि मृतकों की पहचान कृष्ण कुमार (47), सुरिंदर कुमार (48) और एके सिंह (38) के रूप में हुई है।

इसमें कहा गया है कि घटना में घायल हुए 11 कर्मियों का नौसेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। नौसेना ने कहा कि जहाज को किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising