कोविड-19: महाराष्ट्र सरकार ने 24 जनवरी से स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 09:25 AM (IST)

मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र की मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बृहस्पतिवार को कहा कि 24 जनवरी से राज्य में कक्षा एक से नौवीं तक के स्कूलों में प्रत्यक्ष कक्षाएं फिर से शुरू की जा सकती हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उन्हें भेजे गए इस आशय के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘इस संबंध में लिखित निर्देश आज या कल जारी किए जाएंगे।’’
महाराष्ट्र में जनवरी के पहले सप्ताह में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप के सामने आने के मद्देनजर स्कूल बंद कर दिए गए थे। हालांकि, कई माता-पिता, क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और शिक्षकों ने स्कूलों को बंद करने के कदम का कड़ा विरोध करते हुए कहा था कि इससे छात्रों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

मुंबई में स्थानीय नगर निगम ने कक्षा एक से नौवीं तक के स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद करने की घोषणा की थी। हालांकि, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आकलन ने संकेत दिया था कि ओमीक्रोन से संक्रमण के मामले नहीं बढ़ रहे हैं और इसने कहा कि संक्रमण का ग्राफ नीचे गिर रहा है, जिसने अधिकारियों को स्कूलों में प्रत्यक्ष कक्षाओं को फिर से शुरू करने को लेकर प्रस्ताव देने के लिए प्रेरित किया।

गायकवाड़ ने कहा, ‘‘हमारे एसओपी बहुत सख्त और स्पष्ट हैं। हमने स्कूलों के प्रबंधन को टीकाकरण और स्वच्छता तथा समय-सारणी तैयार करने के लिए चार दिन का अग्रिम नोटिस दिया है। मौजूदा स्थिति के आधार पर समय और अन्य आवश्यक निर्णय जिलाधिकारी या नगर आयुक्त जैसे स्थानीय अधिकारी लेंगे।’’
गायकवाड़ ने बुधवार को कहा था कि राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के पास उनकी मंजूरी के लिए भेजा गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News