महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 39,207 नये मामले सामने आये
punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 08:46 AM (IST)

मुंबई, 18 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 39,207 नये मामले सामने आये, जो पिछले दिन की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक हैं और संक्रमण से 53 और लोगों की मौत हुई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक स्वरूप ओमीक्रोन का कोई नया मामला सामने नहीं आया।
विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर अब 72,82,128 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 1,41,885 पर पहुंच गई।
सोमवार को राज्य में संक्रमण के 31,111 नये मामले सामने आये थे और 24 लोगों की मौत हुई थी।
उसने बताया कि पिछले 24 घंटे में 38,824 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 68,68,816 हो गई।
राज्य में कोरोना वायरस से स्वस्थ होने की दर 94.32 प्रतिशत है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक स्वरूप ओमीक्रोन का कोई नया मामला सामने नहीं आया।
विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर अब 72,82,128 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 1,41,885 पर पहुंच गई।
सोमवार को राज्य में संक्रमण के 31,111 नये मामले सामने आये थे और 24 लोगों की मौत हुई थी।
उसने बताया कि पिछले 24 घंटे में 38,824 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 68,68,816 हो गई।
राज्य में कोरोना वायरस से स्वस्थ होने की दर 94.32 प्रतिशत है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

बैलाडीला की पहाड़ियों बनी ग्रामीणों की प्यास बुझाने की जगह, प्रशासन ने झाड़ा समस्या से पल्ला

एचसीएल टेक ‘नियरशोर’ गंतव्यों पर कर्मचारियों की संख्या को दोगुना करेगी

थल सेना प्रमुख ने पूर्वी लद्दाख में अग्रिम इलाकों का दौरा किया

बुद्ध पूर्णिमाः गंगा स्नान के लिए अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी घाट पर उमड़ा भक्तों का जन सैलाब