वैश्विक बाजारों में नीतिगत दरों में वृद्धि की चिंता के बीच सेंसेक्स, निफ्टी एक प्रतिशत और नीचे आए

punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 04:34 PM (IST)

मुंबई, 19 जनवरी (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और मानक सूचकांक... बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों करीब एक प्रतिशत टूटकर बंद हुए। नीतिगत दरों में वृद्धि को लेकर चिंता के बीच वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट के साथ आईटी, बैंक और दैनिक उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में नुकसान से बाजार नीचे आया।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 656.04 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,098.82 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 23 शेयर नुकसान में रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 174.65 अंक यानी 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,938.40 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 35 नुकसान में रहे।

सेंसेक्स के शेयरों में इन्फोसिस सबसे अधिक 2.85 प्रतिशत नुकसान में रही। अन्य आईटी शेयरों में टीसीएस 1.87 प्रतिशत, विप्रो 1.52 प्रतिशत और एचसीएल टेक 1.70 प्रतिशत नीचे आये।
इसके अलावा एशियन पेंट्स 2.71 प्रतिशत, एचयूएल 2.41 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 2.07 प्रतिशत और कोटक बैंक 1.86 के प्रतिशत नुकसान में रहे।

शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,254.95 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की करीब 3 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 0.8 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.3 प्रतिशत नीचे रहा। जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में तेजी रही।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News