आईआईटी बंबई के विद्यार्थी ने छात्रावास की इमारत से कूदकर आत्महत्या की

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 12:29 PM (IST)

मुंबई, 17 जनवरी (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी),बंबई के यहां पवई परिसर में स्थित छात्रावास की छत से कूदकर 26 वर्ष विद्यार्थी ने सोमवार तड़के आत्महत्या कर ली।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहली नजर में विद्यार्थी के अवसाद का इलाज कराने की बात सामने आई है।

पवई पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि छात्र की पहचान दर्शन मालवीय के तौर पर हुई है जिसने छात्रावास के अपने कमरे में बोर्ड पर एक संदेश लिखा कि किसी को भी उसकी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहाराया जाए।

मालवीय का शव सात मंजिला छात्रावास इमारत के बाहर एक चौकीदार ने देखा जिसने संस्थान के अधिकारी को बुलाया। बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

अधिकारी ने बताया कि मालवीय को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मध्य प्रदेश का रहने वाला, विद्यार्थी पिछली जुलाई से इस प्रतिष्ठित संस्थान से स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहा था।

अधिकारी ने बताया कि उसके परिवार के सदस्यों को उसकी मौत की सूचना दे दी गई है।

पवई पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक बुधन सावंत ने कहा कि पुलिस ने अचानक हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News