महाराष्ट्र में कोविड-19 के 43,211 नये मामले, 19 और मरीजों की मौत

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 10:39 PM (IST)

मुंबई, 14 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 43,211 नये मामले सामने आये, जो एक दिन पहले सामने आये मामलों से 3,195 कम हैं। वहीं 19 और लोगों की महामारी से मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में ओमीक्रोन के 238 नये मामले भी सामने आये, जिससे कोविड के इस नये स्वरूप के कुल मामले बढ़कर 1,605 हो गए।

उन्होंने बताया कि राज्य में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 46,406 मामले सामने आये थे जबकि 36 मरीजों की मौत हो गई थी। इस तरह, 24 घंटे के भीतर मामलों में 3,195 की कमी आयी है।

अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में संक्रमण दर 21.13 प्रतिशत है।

इस बीच अहमदाबाद से मिली खबर के अनुसार गुजरात में कोविड-19 के 10,019 नए मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या शुक्रवार को 9 लाख का आंकड़ा पार कर गई, जबकि राज्य में संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 10,019 नये कोविड​​​​-19 मामलों के साथ, कोरोना वायरस वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,06,913 हो गई। विज्ञप्ति में कहा गया है कि वलसाड और नवसारी में एक-एक व्यक्ति ने दिन के दौरान कोविड​​​​-19 संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या 10,144 हो गई।

कोविड-19 के सबसे अधिक 3,090 नये मामले अहमदाबाद शहर में सामने आये। गुजरात में संक्रमण दर 9.56 प्रतिशत है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News