‘पुष्पा: द राइज़’ का हिंदी संस्करण प्राइम वीडियो पर 14 जनवरी को रिलीज़ होगा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 11, 2022 - 03:52 PM (IST)

मुंबई, 10 जनवरी (भाषा) अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा: द राइज़’ का हिंदी संस्करण 14 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगा।
प्राइम वीडियो ने सोमवार को यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब तेलुगु फिल्म का हिंदी संस्करण बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रहा है। गत 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ के बाद से फिल्म का हिंदी संस्करण अबतक 80.48 करोड़ रुपये की कमाई कर चुका है।
प्राइम वीडियो ने ट्विटर पर कहा कि 14 जनवरी को प्राइम पर ‘पुष्पा’ को हिंदी में देखिए।

इस फिल्म का तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ संस्करण सात जनवरी से ही प्राइम वीडियो पर प्रसारित हो रहा है।
इस फिल्म के लेखक और निर्देशक सुकुमार हैं। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, मलयालम फिल्म के अभिनेता फहद फासिल भी हैं।
फिल्म के सीक्वल ‘पुष्पा: द रूल’ का निर्माण इस साल शुरू होगा।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency