महाराष्ट्र में कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराकें देना शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Jan 11, 2022 - 03:52 PM (IST)

मुंबई, 10 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र ने सोमवार से अग्रिम मोर्चे और स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों के साथ ही अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 साल से अधिक आयु के लोगों को एहतियाती खुराक देना शुरू कर दिया है। राज्य में दोपहर तक 91,648 खुराकें दी जा चुकी है।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि अभी तक कुल 13,91,98,359 खुराकें दी जा चुकी है जो उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक खुराकें हैं।

टोपे ने ट्वीट किया, ‘‘राज्य ने अभी तक एहतियाती 91,648 खुराकें दे दी है।’’ 15 से 18 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान तीन जनवरी को शुरू हुआ और रविवार तक इस आयु वर्ग में 17,78,427 खुराकें दे दी गयी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार, टीके की दूसरी खुराक और एहतियाती खुराक देने के बीच नौ महीने (39 सप्ताह) का अंतर होना चाहिए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News