मुंबई में कोविड रोधी टीके की 10,698 एहतियाती खुराक दी गई

punjabkesari.in Tuesday, Jan 11, 2022 - 03:52 PM (IST)

मुंबई, 10 जनवरी (भाषा) मुंबई में ‘एहतियाती’ खुराक देने की शुरुआत के पहले दिन सोमवार को 10,698 खुराक दी गई। यह जानकारी बीएमसी ने दी।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने कहा कि लाभार्थियों में स्वास्थ्यकर्मी, अग्रिम मोर्चे के कर्मी और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोग शामिल हैं।

बीएमसी ने कहा कि 10,698 में से 5,249 खुराक स्वास्थ्यकर्मियों को दी गई, 1,823 अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को दी गई और 3,626 उन्हें दी गई जो 60 साल या उससे अधिक उम्र के हैं एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News