मुंबई विमानतल पर पुशबैक ट्रैक्टर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Tuesday, Jan 11, 2022 - 03:52 PM (IST)

मुंबई, 10 जनवरी (भाषा) मुंबई विमानतल पर सोमवार को, जामनगर जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान के उड़ान भरने से ठीक पहले विमान को खींचने वाले एक ट्रैक्टर में आग लग गई जिससे उड़ान में 15 मिनट की देरी हुई। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और विमान को भी नुकसान नहीं हुआ। सूत्र ने बताया कि आग लगने की घटना पूर्वाह्न 11 बजकर 38 मिनट पर हुई जब ट्रैक्टर विमान से जुड़ने जा रहा था। यह उड़ान मुंबई से गुजरात के जामनगर जाने वाली थी और इसमें 85 यात्री सवार थे। सूत्र ने कहा कि हवाई अड्डे के अग्निशमन कर्मियों ने 10 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया।
उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी नागर विमानन महानिदेशालय को दे दी गई है जिसने जांच के आदेश दिए हैं। मुंबई विमानतल और एयर इंडिया के प्रवक्ता इस पर कोई बयान देने के लिए उपलब्ध नहीं थे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising