ईडी ने चीनी मिल खरीद मामले में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री तानपुरे का बयान दर्ज किया

Wednesday, Dec 08, 2021 - 12:19 AM (IST)

मुंबई, सात दिसंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक चीनी मिल की खरीद के मामले में मंगलवार को राज्य के शहरी विकास राज्य मंत्री प्राजक्त तानपुरे का बयान दर्ज किया। तानपुरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता हैं और वह यहां दोपहर में एजेंसी के कार्यालय में पेश हुए।
सूत्रों ने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने अपराह्न तीन बजे बयान दर्ज करना शुरू किया और तानपुरे रात 10 बजकर 15 मिनट पर कार्यालय से बाहर आए।
ईडी कार्यालय के बाहर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मैं जो भी बताना चाहता था मैंने उन्हें सबूत के साथ बता दिया है। अगर उनके पास कोई सवाल होंगे तो मैं फिर आ जाऊंगा। मैंने उनके सवालों का संतोषजनक उत्तर दिया है।”

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising