ओमीक्रोन स्वरूप में संक्रमण फैलाने की दर अधिक लेकिन लक्षण हल्के : टोपे

Sunday, Dec 05, 2021 - 01:26 AM (IST)

मुंबई, चार दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण फैलने की दर अधिक है लेकिन इसके लक्षण हल्के हैं।

पहले से रिकॉर्ड किए गए संदेश में टोपे ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप में संक्रमण फैलाने की दर अधिक है लेकिन इसके लक्षण हल्के हैं। दक्षिण अफ्रीका में ओमीक्रोन से संक्रमित किसी भी मरीज को ऑक्सीजन नहीं दी गयी। इससे अभी तक मृत्यु दर भी नहीं बढ़ी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘डब्ल्यूएचओ इस स्वरूप का विस्तारपूर्वक अध्ययन कर रहा है और हमें समय-समय पर जानकारी देगा। आईसीएमआर स्वरूप के बारे में अधिक सूचना मिलने पर संशोधित दिशा निर्देश जारी करेगा।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising