मुंबई हवाई अड्डे ने रैपिड पीसीआर जांच के शुल्क में कटौती की

Saturday, Dec 04, 2021 - 06:32 PM (IST)

मुंबई, चार दिसंबर (भाषा) मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीएसएमआईए) ने शनिवार को कहा कि उसने कोविड-19 के लिए की जाने वाली रैपिड पीसीआर जांच के शुल्क में कटौती करते हुए इसे 4500 की जगह 3,900 रुपये कर दिया है।

सीएसएमआईए ने एक बयान में कहा कि हवाई अड्डे पर 600 रुपये का भुगतान कर सामान्य आरटी-पीसीआर जांच भी करायी जा सकती है।

बयान में कहा गया कि शुक्रवार को जोखिम वाले देशों के अलावा अन्य देशों से यहां पहुंचे कुल 6,732 यात्रियों ने सफलतापूर्वक अपनी औपचारिकताएं पूरी कीं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising