महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 796 नये मामले सामने आये

Thursday, Dec 02, 2021 - 10:23 PM (IST)

मुंबई, दो दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 796 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,37,221 हो गई जबकि महामारी से 24 और लोगों की मौत होने से मृतकों की 1,41,049 पर पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि दिन के दौरान और 952 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 64,85,290 हो गई।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार महाराष्ट्र में स्वस्थ होने की दर 97.71 प्रतिशत है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,209 हैं।

बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 767 मामले दर्ज किये गये थे और इससे 28 लोगों की मौत हुई थी।

राज्य के नौ जिलों और छह नगर निगम क्षेत्रों में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया। मुंबई जिले में सबसे अधिक 220 मामले दर्ज किये गये और इसके बाद पुणे शहर में 89 मामले सामने आये।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising