एल्गार परिषद मामला: तेलतुंबडे ने भाई की मौत के बाद मां से मिलने के लिए अंतरिम जमानत मांगी

Tuesday, Nov 23, 2021 - 11:14 PM (IST)

मुंबई, 23 नवंबर (भाषा) एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में आरोपी एवं नागरिक अधिकार कार्यकर्ता आनंद तेलतुंबडे ने सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अपने भाई व शीर्ष नक्सली नेता मिलिंद तेलतुंबडे के मारे जाने के मद्देनजर 90 वर्षीय अपनी मां से मिलने जाने के लिए 15 दिनों की अंतरिम जमानत मांगी है।

आनंद, पिछले साल अप्रैल में अपनी गिरफ्तारी के बाद से तलोजा जेल में कैद है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि 13 नवंबर को गढ़चिरोली में एक मुठभेड़ में अपने भाई मिलिंद की मौत होने के बारे में उन्हें पता चला है।
याचिका में कहा गया है कि उनकी मां 90 साल की हैं और दुख की इस घड़ी में परिवार में सबसे बड़ा होने के नाते मां और भाई-बहन के पास उनकी उपस्थिति से परिवार को नैतिक बल तथा ढाढस मिलेगा।
अदालत ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से याचिका पर एक दिसंबर को अपना जवाब दाखिल करने को कहा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले अदालत ने अपनी मां से टेलीफोन पर बात करने की तेलतुंबडे को अनुमति दी थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising