बेंगलुरु हवाईअड्डे पर अत्याधुनिक अग्निशमन प्रणाली शुरू

Tuesday, Nov 23, 2021 - 08:48 AM (IST)

मुंबई, 22 नवंबर (भाषा) कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित कैम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा अत्याधुनिक अग्निशमन प्रणाली ''रोसेनबाउर टेक्निकल सिम्युलेटर'' को चालू करने वाला दक्षिण एशिया का पहला हवाईअड्डा बन गया है।
बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि बेंगलुरु हवाईअड्डा इस तरह के उच्च तकनीक वाले उपकरणों को स्थापित करने वाला दक्षिण एशिया का पहला हवाईअड्डा है।
उसने कहा, ‘‘रोसेनबाउर टैक्टिकल सिमुलेटर प्रणाली बेंगलुरु हवाई अड्डे समेत अग्निशमन दल और रक्षा बल को आपात स्थिति के लिए तैयार करने के लिए कई विकल्प प्रदान करता है।
इस प्रणाली के जरिये अग्निशमन कर्मचारी एक वास्तविक माहौल में प्रशिक्षण दिया जा सकता है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising