बाघिन के हमले में जान गंवाने वाली वनरक्षक के परिजनों को मिलेगी 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि: ठाकरे

punjabkesari.in Sunday, Nov 21, 2021 - 08:24 PM (IST)

मुंबई, 21 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उस महिला वनरक्षक के परिवार को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की रविवार को घोषणा की जिसकी चंद्रपुर जिला स्थित ताडोबा अंधारी बाघ अभयारण्य (टीएटीआर) में ड्यूटी के दौरान एक बाघिन के हमले में मृत्यु हो गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि बाघिन ने शनिवार सुबह वनरक्षक स्वाति डुमाने को उस समय मार डाला, जब वह टीएटीआर में बाघों की संख्या का पता लगाने के लिए एक कवायद के तहत चिह्न सर्वेक्षण कर रही थीं।

ठाकरे ने डुमाने की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया और घोषणा की कि उसके पति को वन विभाग में नौकरी दी जाएगी।

इससे पहले दिन में, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी डुमाने की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया और खतरों के बावजूद बेहतरीन कार्य करने के लिए वन विभाग के अग्रिम मोर्चे के नायकों की सराहना की।

मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीमती स्वाति डुमाने की मृत्यु से अत्यंत दुखी हूं। हमारे वन विभाग के अग्रिम मोर्चे के नायक जोखिमों के बावजूद बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। श्रीमती डुमाने के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। उनकी आत्मा को शांति मिले। ऊं शांति।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News